सारंगढ़ भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम का शतकीय एपिसोड दिनांक 30 अप्रैल 2023 को प्रातः 11:00 आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा । इसे अन्य सभी चैनल भी लाइव प्रसारित करेंगे।


यह कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा, फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली जैसी 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है।
भारतीय जनता पार्टी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने भी इस शतकीय कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारी की है। सभी मतदान केंद्रों पर 50 से 100 के समूह में आम जनता तथा भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को लाइव सुनेंगे तथा एक रिकॉर्ड बनाएंगे।कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों द्वारा किया जा रहा है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम मोबाइल फोन के बाद टेलीविजन चैनलों पर सबसे अधिक सुना जाता है। 100 करोड़ से अधिक लोगों ने कम से कम एक बार कार्यक्रम को सुना है, जबकि लगभग 41 करोड़ नियमित श्रोता हैं। भाजपा की तरफ से सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने का जिम्मा सौंपा गया है। सभी सांसदों से कहा गया है कि वो अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में एक चुनी हुई जगह पर लोगों के साथ 30 अप्रैल को इस प्रसारण को सुनें।मन की बात का पहला प्रसारण 2014 में 3 अक्टूबर को हुआ था. अब तक किए गए प्रसारण में सेल्फी विथ डॉटर, घरेलू खिलौनों को प्रोत्साहन और कोविड के समय की गई प्रधानमंत्री की अपील बेहद सफल साबित हुई हैं।
जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान ने भी आम जनता तथा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से इसे अधिक से अधिक समूह में सुनने की अपील की है तथा जिला स्तर पर एक रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button