
छत्तीसगढ़-जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा हाई स्कूल मैदान में आज धूमधाम से दशहरा मनाया गया, वहीं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति झांपीरहरा के द्वारा लाटरी ड्रा का आयोजन किया गया है जिसमें पहला पुरस्कार बजाज पल्सर 1 नग, द्वितीय पुरस्कार टीवीएस जूपिटर 1 नग, तृतीय पुरस्कार फ्रिज 1 नग, चतुर्थ पुरस्कार वाशिंग मशीन 1 नग, पंचम पुरस्कार चांदी का सिक्का 5 नग प्रति व्यक्ति को एक-एक उपहार रखा गया था।
शुरुआत लाटरी ड्रा पंचम पुरस्कार से किया गया जिसमें सबसे पहला रसीद क्रमांक 8368 नाम आयुष यादव तहसील चौक बगीचा एक नग चांदी का सिक्का, दूसरा रसीद क्रमांक…9636. नाम एडीजी एक नग चांदी का सिक्का, तीसरा रसीद क्रमांक 9080 नाम रवि गुप्ता बगीचा एक नग चांदी का सिक्का, चौथ रसीद क्रमांक 7426 नाम लॉरेंस लकड़ा एक नग चांदी का सिक्का, पांचवा रसीद क्रमांक 5609 नाम एक नग चांदी का सिक्का। तत्पश्चात चतुर्थ पुरस्कार एक नाग वाशिंग मशीन रसीद क्रमांक..0724 नाम… तृतीय पुरस्कार एक नाग फ्रिज रसीद क्रमांक 2318 नाम संगीता बिलासपुर द्वितीय पुरस्कार एक नाग टीवीएस जूपिटर रशीद क्रमांक 2417 नाम…. एवं प्रथम पुरस्कार एक नाग बजाज पल्सर रसीद क्रमांक 8932 नाम …. को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति झांपीदरहा के लाटरी ड्रा में उपहार स्वरूप दिया गया।