सिरफिरे ने 2 बच्चियों को 8वीं मंजिल से फेंका नीचे, इस छोटी सी बात पर खोया आपा

नई दिल्ली: रूस (Russia) में एक शख्स ने पागलपन की सारी हदें पार कर दीं. शख्स ने 8वीं मंजिल से दो नाबालिग बहनों को नीचे फेंक कर उनकी जान ले ली. इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने वाले शख्स का कहना है कि उसने दोनों बच्चियों को सिर्फ इसलिए फेंक दिया क्योंकि वे दोनों शोर मचा रही थीं.

आरोपी गिरफ्तार

रूस के हैलोवीन में एक अपार्टमेंट में 23 वर्षीय ओचुर संचित नाम का शख्स किराए पर रहता है. इसी अपार्टमेंट के एक घर से गिरने से दो लड़कियों की मौत हो गई. एक लड़की 9 साल की थी, जबकि दूसरी 14 साल की. बच्चियों के छत से फेंके जाने की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी. इसके बाद किराए के फ्लैट में रहने वाले 23 वर्षीय ओचुर संचेत को बच्चियों की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

शोर मचाने पर हुआ आगबबूला

आरोपी को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो इसके बाद उसने कहा कि लड़कियां फ्लैट में इतना शोर कर रही थीं कि उसका दिमाग खराब हो गया. गुस्से में वह होश खो बैठा और बच्ची को आठवीं मंजिल से खिड़की से बाहर फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने दोनों नाबालिग बहनों को फ्लैट से नीचे फेंकने की बात कबूल कर ली है

मां नहीं थी घर पर

Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक बच्चियों की मां नाइट शिफ्ट में एक कैफे में काम कर रही थी, घटना के वक्त वह घर पर नहीं थी. पड़ोसियों ने उसे घटना की जानकारी दी. एक बहन की 80 फीट से नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की अस्पताल में मौत हो गई. आरोपी इससे पहले चोरी के आरोप में भी गिरफ्तार हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button