
सीमांकन के नाम पर किसानों से लिए पैसे : ग्रामीणों की शिकायत पर सीएम ने पटवारी को किया सस्पेंड, रघुनाथ नगर में कॉलेज और स्टेडियम की सौगात
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की 90 विधानसभा दौरे पर है। वे दो दिनों तक बलरामपुर जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान सीएम बघेल ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। साथ ही एक शिकायत पर मिलने पर उन्होंने तत्काल पटवारी को सस्पेंड कर दिया। दरअसल रघुनाथ नगर की जनचौपाल में ग्रामीणों ने सीएम को बताया कि पटवारी ने किसानों से सीमांकन के नाम पर पैसा लिए थे और पैसे लेने के बाद भी काम नहीं किया। इस पर सीएम बघेल ने पटवारी पन्नालाल सोनानी को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ एफआईआर कराने का भी निर्देश दिए हैं। वहीं युवाओं की मांग पर मुख्यमंत्री ने रघुनाथ नगर में कॉलेज खोलने, स्टेडियम बनाने और वाड्रफनगर में लिंक कोर्ट की स्थापना करने की घोषणा की है। बता दें कि रघुनाथ नगर की चौपाल में भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री से यह मांग की थी। वहीं सीएम भूपेश बघेल का शुक्रवार को बलरामपुर दौरा समाप्त हो गया है। दो दिनों तक बलरामपुर दौरे के बाद वे प्रतापपुर विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं।