
सुरजपुर – आपकी-आवाज /मोहिबुल हसन(लोलो)….सुरजपुर जिले मे आज दिन दहाड़े अज्ञात दो चोरो के द्वारा एक शिक्षक की मोटरसाइकिल की डिक्की से दो लाख रुपये पार कर दिए ।
इस घटना की सबसे बड़ी बात यह है की कोतवाली से महज 100 मीटर दूर है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच मे जुडी है शिक्षक इसराइल खान रामानुजनगर के रहने वाला है ,जो आज दोपहर लगभग 1:00 बजे सूरजपुर के स्टेट बैंक से दो लाख रुपये निकालने के बाद
शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित एक फोटो कॉपी दुकान पर जाकर लगभग 15-20 मिनट के बाद जब लौट के आए तो उनके डिक्की टूटी हुई थी और उसमें से दो लाख रुपये गायब थे,, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली थाने में दी, जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच प्रतात शुरू कर दी।

पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसके आधार पर पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पता साझी कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।



