सृजन संस्था ने HDFC – HRDP प्रोजेक्ट का सफल समापन समारोह ग्राम ओड़का में किया आयोजित….


उल्लेखनीय है कि सृजन संस्था द्वारा विगत 3 वर्षों से एचडीएफसी बैंक के सहयोग से परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत समग्र ग्रामीण विकास परियोजना में जशपुर जिला के बगीचा ब्लॉक के 15 चयनित ग्रामों में कार्यों को संचालित कर रही थी, संस्था द्वारा क्षेत्र में कई उल्लेखनीय विकास कार्य किए गए हैं। जिसमें खेती-किसानी ,बागवानी, लिफ्ट इरिगेशन , पेयजल व्यवस्था ,स्कूल अधोसंरचना निर्माण , स्ट्रीट लाइट ,स्मार्ट क्लास यूनिट आदि की स्थापना हेतु कार्य किया गया। कई अन्य कार्य भी ग्रामीण विकास की जरूरतों को देखकर संचालित किया गया है ।
उपरोक्त कार्यों के अलावा कोविड 19 काल में भी सृजन संस्था ने बगीचा सीएचसी व ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता को किट उपलब्ध कराने के साथ ही जरूरतमंदों परिवारों तक सूखा राशन किट की सहायता भी प्रदान की है ।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र जशपुर , हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर आदि विभाग के संस्था प्रमुख ने उपस्तिथि दर्ज करा कर सृजन के एचडीएफसी बैंक द्वारा चलाए जा रहे कार्य की सराहना की व् क्षेत्र की जरुरत को देखते हुए इस कार्य को और आगे ले जाने हेतु प्रेरित किया ।
बगीचा नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता ने भी सृजन संस्था के कार्य की विशेष सराहना की व क्षेत्र के विकास के लिए इस कार्य को और आगे बढ़ाने पर विशेष जोर दिया ‌।
सृजन संस्था के अधिकारियों ने समस्त किसान मित्रों व् विभागीय अधिकारियों को उनके मिल रहे सहयोग हेतु विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button