स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के 1222 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन समेत अन्य जानकारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश (NHM MP) ने स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती का नोटिस जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी स्ट्रेटजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस (SAMS) की वेबसाइट sams.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एनएचएम एमपी की इस भर्ती के जरिए नगरीय स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्रों में संविदा स्टाफ के कुल 1,222 पदों भर्ती की जानी है। एनएचएम एमपी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2022 से शुरू होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 मई 2022 है। अभ्यर्थि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

रिक्तियों का विवरण : कुल 1222 पदों में से 611 पद स्टाफ नर्स के और 611 पद फार्मासिस्ट के हैं। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तक तय की गई है । वहीं वेतनमान/मानदेय की बात करें तो इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स को 20000 रुपए प्रतिमाह और फार्मासिस्ट को 15000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

सैम्स यानी स्ट्रेटजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (SAMS) एक पूरे भारत में स्वाथ्य और डेवलपमेंट से जुड़ी सेवाएं देने वाली मैनेजमेंट कंसल्टैंसी एजेंसी है। यह भर्ती समेत एचआर कंसल्टिंग और थर्ड पार्टी पेरोलिंग (TPP) जैसी मुख्य सेवाएं देती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button