
कलेक्टर ने प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया
जशपुर नगर 16 दिसंबर 2023/ जिले में सुरक्षित मातृ एवं शिशु देखभाल कार्यक्रम के सुदृढीकरण के लिये आईआईटी बाम्बे के सहयोग से स्तनपान को बढ़ावा देने एवं कुपोषण को कम करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसमें गतिविधियों सुचारू कार्यों को सम्पादित करने वाले 29 मेंटर एवं 10 फैसिलिटर को कलेक्ट्रेट जशपुर में आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया।समारोह में मेंटर एवं फैसिलिटर के द्वारा स्तनपान को बढ़ावा देने एवं कुपोषण को कम करने हेतु चलाये जा रहे गतिविधि तथा इसमें हुई प्रगति एवं लाभ कलेक्टर के समक्ष साझा किया गया । साथ ही समारोह में कार्यक्रम के सुचारू संचालन, मानीटरिंग एवं आवश्यक प्रगति के संबंध में चर्चा की गई।