अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लाक की खस्ताहाल सड़कों से क्षेत्र की जनता त्रस्त हो चुकी है। जर्जर और कीचड़ युक्त सड़क पर चल पाना मुश्किल हो गया है। सलिहाभांठा से मिलुपारा तक की सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। लेकिन मजबूरन लोगों को जान हथेली पर रखकर सड़क से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा सड़क बनवाने के लिए शासन- प्रशासन से लगातार गुहार लगाई जा रही हैं, लेकिन सड़क की समस्या दूर होते नहीं दिख रही । खम्हरिया,गारे में चक्का जाम होने के बाद आज हुंकराडिपा की महिलाएं भी सड़क मरम्मत को लेकर चौक में सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठ गए। जिससे चौक से होकर गुजरने वाली भारी गाड़ियां रुक गई। मामले की जानकारी मिलने पर तमनार पुलिस और जेएसपीएल प्रबंधन कर्मी मौके पर पहुंचे। जहां घंटो समझाइस के बाद महिलाओं ने चक्का जाम खोला।
हफ्ते भर के अंदर जेएसपीएल करेगी सड़क मरम्मत..
सड़क के लिए सड़क पर बैठी महिलाओं को जेएसपीएल कंपनी द्वारा सड़क मरम्मत के लिए लिखित तौर पर आश्वासन दिया गया। कंपनी प्रमुखों के द्वारा हुंकराडिपा चौक से लेकर ओपीजिंदल स्कूल तक आगामी 5 अक्टूबर तक सड़क मरम्मत करने की बात लिखित तौर पर कही गई है। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने यह स्पष्ट किया है कि अगर हफ्ते भर के अंदर सड़क मरम्मत नहीं की जाती है, तो दोबारा सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे।
तय है सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी,फिर क्यों लापरवाही..?
हुंकराडिपा चौक से बंजारी मंदिर मिलुपारा की लगभग 7.5 किलोमीटर तक कि सड़क निर्माण व मरम्मत की जिम्मेदारी शारडा एनर्जी, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड को दी गई है। साथ ही साथ 15 अक्टूबर से पक्की सड़क बनाने का काम शुरू हो जाने की बात भी प्रशासन की ओर से कही गई है। पक्की सड़क न बनते तक उक्त कंपनियों को लगातार सड़क मरम्मत कार्य करने को कहा गया है। लेकिन कंपनियों के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। प्रशासन की ओर से भी कोई मॉनिटरिंग नहीं की जा रही। जब की गारे चक्का जाम के दौरान एसडीम और सीएसपी द्वारा खुद सड़क की मॉनिटरिंग करने की बात कही गई थी। लेकिन ऐसा कुछ अब देखने को नहीं मिल रहा। सड़क की स्थिति फिर जस के तस होने को है।
7.5 किलोमीटर की सड़क,4 कंपनी करेंगी मरम्मत…
हुंकराडिपा चौक से ग्राम गारे के राजेश चौधरी के घर तक लगभग ढाई किलोमीटर की सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी शारडा एनर्जी, ग्राम गारे में राजेश चौधरी के घर से ग्राम खम्हरिया में 4/6 लीज बाउंड्री में अंतिम छोर तक जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, खम्हरिया 4/6लीज बाउंड्री से अंबुजा बाईपास मोड तक एवं मिलूपारा रेलवे क्रॉसिंग के पास तक छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन, बाईपास मोड़ से बाईपास के अंत तक अंबुजा सीमेंट लिमिटेड को सड़क मरम्मत व निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।