छत्तीसगढ़न्यूज़

स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा सीएमएचओ व सिविल सर्जन ने किया पदभार ग्रहण

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा सीएमएचओ व सिविल सर्जन ने किया पदभार ग्रहण
बेमेतरा: छ. ग. शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय ,महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के आदेश क्रमांक एफ 1-39/2022/सत्रह/एक दिनांक 30 सितम्बर 2022 अनुसार प्रशासनिक आधार पर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत शासन स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है, जिसमें बेमेतरा जिले से डॉ खेमराज सोनवानी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ वंदना भेले , प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय बेमेतरा का स्थानांतरण किया गया है।
*** शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के इस प्रशासनिक सर्जरी में डॉक्टर गणेश लाल टंडन को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा एवं डॉ संतराम चुरेंद्र को प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय बेमेतरा का स्थानांतरण किया गया है। शासन के आदेश के परिपालन में दोनों चिकित्सकों डॉ गणेश लाल टंडन ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा के पद पर एवं डॉ संतराम चूरेंद्र ने प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय बेमेतरा के पद पर आज दिनांक 7 अक्टूबर  को कलेक्टर महोदय के समक्ष कार्यभार ग्रहण किया
**   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के फलस्वरुप कलेक्टर के अनुमोदन से डॉ खेमराज सोनवानी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एवं डॉ वंदना भेले, प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय बेमेतरा को नियमानुसार स्थानांतरित पदस्थापना स्थल हेतु कार्य मुक्त कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button