हर कॉलेज-यूनिवर्सिटी में फीमेल स्टूडेंट्स को मिलेगी मैटरनिटी लीव, अटेंडेंस में छूट, UGC का निर्देश

UGC Maternity Leave rule in hindi: फीमेल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने यूनिवर्सिटी कॉलेज में पढ़ रहीं महिला विद्यार्थियों (छात्राओं) के लिए बड़ी राहत की खबर दी है. अब इन स्टूडेंट्स को भी मातृत्व अवकाश यानी मैटरनिटी लीव (Maternity Leave) का लाभ मिलेगा. इसके लिए यूजीसी ने अपने 2016 रेगुलेशन में एक नया प्रावधान जोड़ा है. यूजीसी ने खुद इस संबंध में जानकारी दी है. इसके लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ugc.ac.in पर नोटिस जारी किया गया है.

इस नोटिस के अनुसार, यूजीसी द्वारा मातृत्व अवकाश को लेकर जो बदलाव किये गये हैं, उसका लाभ उन स्टूडेंट्स को मिलेगा जो एमफिल या पीएचडी कोर्स में नामांकित होंगी. नोटिस में कहा गया है कि ‘एमफिल और पीएचडी के पूरे कोर्स के दौरान किसी महिला स्टूडेंट को एक बार मैटरनिटी लीव / चाइल्ड केयर लीव (बच्चे की देखभाल के लिए अवकाश) दी जा सकती है. यह अधिकतम 240 दिन यानी 8 महीने की छुट्टी हो सकती है.’ इसके अलावा यूजी पीजी स्टूडेंट्स को भी फायदे दिये जाएंगे. नोटिस आगे पढ़ें.

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने बताया है कि इसके लिए यूजीसी (मिनिमम स्टैंडर्ड्स एंड प्रोसीजर फॉर अवॉर्ड ऑफ एमफिल / पीएचडी डिग्री) रेगुलेशन 2016 में बदलाव कर एक नया प्रावधान जोड़ा गया है.

संस्थान बनाएंगे नियम

नियमावली में यह प्रावधान जोड़ने के बाद यूजीसी ने सभी संबद्ध कॉलेजों, विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों को एक पत्र भेजा है. इसमें संस्थानों से अपील की है कि वे स्टूडेंट्स को मातृत्व अवकाश देने के संबंध में आवश्यक नियम तैयार करें.

सिर्फ मैटरनिटी लीव ही नहीं, स्टूडेंट्स को और भी कई फायदे मिलेंगे. जहां एमफिल व पीएचडी स्टूडेंट्स को पूरी मैटरनिटी लीव मिलेगी, वहीं यूजी व पीजी की पढ़ाई कर रही वीमेन स्टूडेंट्स कोअटेंडेंस में छूट, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख में छूट समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी. इसके लिए संस्थानों को तैयारी पूरी करनी होगी और नियम निर्धारित करने होंगे.

यूजीसी का यह पत्र सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भेजा जा चुका है. आप यूजीसी की वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में जारी नोटिस पढ़ सकते हैं. या नीचे दिये गये लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

UGC Maternity Leave Notice 2021 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button