
बिग ब्रेकिंग आप की आवाज
*हाईवा गाड़ी की ट्राली विद्युत प्रवाहित तार को छूने से लगी भीषण आग….
रायगढ़ =पटेलपाली पेट्रोल पंप से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हाईवा गाड़ी डस्ट खाली कर रहा था और उसी के ऊपर 11000 केवी विद्युत कनेक्शन तार क्रास लगा हुआ था उसी में हाईवा गाड़ी की ट्राली तार को छू गई जिस कारण गाड़ी में आग लग गई और धुआं निकालना प्रारंभ हो गया इस बीच उक्त घटना मुख्य मार्ग पर घटित होने से ट्रैफिक जाम हो गई, फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की प्रयास जारी है.समाचार लिखे जाने तक
