होम आइसोलेटेड घरों पर पालिका ने किया गुलाबी पत्र चस्पा

सक्ती। नगर पालिका नगर की सेवा और सुरक्षा को देखते हुए कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन को लेकर सजग प्रहरी की तरह कार्य कर रही है।
नगर में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि रोज हो रही है, वहीं अधिकतर संक्रमित अपने घरों पर ही होम आइसोलेटेड है, लेकिन अधिकतर बाते सामने आती थीं कि संक्रमित व्यक्ति मियाद पूरी होने से पहले ही घरों से बाहर निकल घूम रहे हैं, ऐसी स्थिति में नगर में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ था। जिसकी जानकारी लगातार लोगों द्वारा प्रशासनिक स्तर पर दी जा रही थी, जिसे देखते हुए नगर पालिका सक्ती द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के घर के सामने गुलाबी पर्चा नाम और मियाद सहित चस्पा कर रहें हैं, साथ ही नपा द्वारा होम आइसोलेटेड परिवार के दैनिक जरूरत की वस्तुओं के लिए वार्ड के हिसाब से सामग्री पहुंचाने टीम भी बना है जो निगरानी के साथ साथ घर तक आवश्यक वस्तुएं पहुंचाएंगे।