रायगढ़। गुरुवार को मेयर कार्यालय में सफाई दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर को डेंगू नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान फागिंग मशीन में दवा का मिलान और फागिंग करने के डेमो भी दिखाए गए।
शाम 4:00 बजे से प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें एनवीपीडीसीपी कंसलटेंट श्री शेख निसार ने डेंगू के लारवा को पनपने से रोकने के लिए दवा छिड़काव एवं संबंधित दवाइयों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मच्छर लारवा को मारने संबंधित दवाइयों का बाद में साइड इफेक्ट होता है, इसलिए उन्होंने जले हुए मोबिल के छिड़काव को ज्यादा प्रभावशाली बताया। उन्होंने कहा कि मोबिल एकमात्र ऐसा तरीका है, जिससे लारवा खत्म हो जाता है। यह पानी को बहाने के बाद भी जहां पर भी पानी का जमा होता है, वहां भी प्रभावशील रहता है। इस दौरान उन्होंने लारवा पनपने से रोकने संबंधी दवाइयों का उपयोग कम करने और मोबिल के छिड़काव करने पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत बताई। उन्होंने डेंगू के अलग-अलग प्रकारों की भी जानकारी दी और डेंगू के डेन फोर प्रकार को ज्यादा घातक बताया, इसलिए उन्होंने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों की विशेष निगरानी रखने और पानी जमा हो ऐसे पात्र, बर्तन गमले, कूलर आदि के लिए लोगों को जागरूक करने और जले हुए मोबिल के छिड़काव पर ध्यान देने की बात कही। प्रशिक्षण के दौरान फागिंग मशीन में दवाइयों की मात्रा की भी जानकारी दी गई। इसके बाद निगम के वाहन विभाग में फागिंग मशीन में दवाइयों का मिलान कर फागिंग करने के तरीकों का डेमो दिखाया गया और इसी तरह स्वच्छता सुपरवाइजर को फागिंग कराने की बात कही गई। मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने सभी सफाई दरोगा को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से भी अपने घर और आसपास के पानी जमा क्षेत्रों को विशेष निगरानी रखने और घर के कूलर के पानी को समय अंतराल में बदलते रहने की अपील की। स्वच्छता प्रभारी एमआईसी सदस्य श्री संजय देवांगन ने शहर के सभी गैरेज संचालकों से अपने-अपने क्षेत्रों में जले हुए मोबिल का छिड़काव जलभराव स्थानों पर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गैरेज संचालकों द्वारा ही यदि इस संबंध में ध्यान दिया गया तो डेंगू की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान सिटी प्रोग्रामर डॉ राकेश वर्मा सहित निगम के सभी सफाई दरोगा सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे।
*डेंगू रोकथाम के लिए सफाई दरोगा – सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण 0 फागिंग मशीन से दिया गया डेमोडेंगू रोकथाम के लिए सफाई दरोगा- सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण 0 फागिंग मशीन से दिया गया डेमो…*





















Leave a Reply