जशपुरनगर30 नवम्बर 2022/जिला प्रशासन द्वारा डी.एम.एफ.मद के तहत् संचालित नव-संकल्प शिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसमें राज्य प्रशासनिक सेवा (पी.एस.सी), बैंक पी.ओ., बैंकिंग एवं रेल्वे क्लर्क, सेना भर्ती(वायु सेना एवं थल सेना) तथा व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है। संस्थान के लिए वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से सीजीपीएससी के अध्यापन हेतु दो नए विषय विशेषज्ञ (छत्तीसगढ़ के विषय शिक्षक एवं आईटी एक्सपर्ट) की अस्थाई नियुक्ति की जानी है। जिसकी विस्तृत वितरण जिले की वेबसाईड www.jashpur.nic.in में देख सकते हैं तथा आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं अथवा मोबाईल नं. 9479240003 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इच्छुक अभ्यार्थी जिनके पास उपरोक्त पदों हेतु निर्धारित योग्यता हो वे अपने बायोडाटा एवं मूल प्रमाण-पत्रों के साथ साक्षात्कार में 08 दिसम्बर 2022 को 11.30 बजे से शासकीय राम भजन राय एनईएस महाविद्यालय जशपुर में उपस्थित हो सकते हैं।
नव संकल्प शिक्षण संस्थान में वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से अध्यापन हेतु की जाएगी अस्थाई नियुक्ति, दो नए विषय विशेषज्ञ के लिए साक्षात्कार 08 दिसम्बर को





















Leave a Reply