
जशपुरनगर 1 अगस्त 2021। जशपुर अंतर्गत स्वीकृत 07 नवीन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मनोरा / दुलदुला / कुनकुरी / फरसाबहार / पत्थलगांव / कांसाबेल / बगीचा , जिला जशपुर ( छ.ग. ) में अंग्रेजी माध्यम अंतर्गत संविदा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के विभागीय वेबसाईट www.deojashpur.in के माध्यम से दिनांक 05.07.2021 तक आमंत्रित की गई थी। ऊपर वर्णित पद सहायक शिक्षक एवं शिक्षक ( अंग्रेजी माध्यम ) की सूची का विषयवार प्रारंभिक प्रकाशन किया जा रहा है , अभ्यर्थी जिले के वेवसाईट www.jashpur.nic.in एवं www.deojashpur.in तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वरियता सूची का प्रत्यक्ष अवलोकन कर सकते हैं । संबंधित अभ्यर्थी अपनी दावा – आपत्ति मय अभिलेख , निर्धारित प्रारूप में नीचे वर्णित ई – मेल आईडी में ऑनलाईन या स्वयं उपस्थित होकर संबंधित विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 04.08.2021 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं । निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी भी माध्यम से प्राप्त दावा – आपत्ति पर विचार नहीं किये जाएगें।





















Leave a Reply