एस.टी., एस.सी., OBC महासंघ का हुआ गठन, पंचवटी सभागार में संपन्न…

कोरबा छत्तीसगढ़ – पंचवटी विश्राम गृह के सभागार में एस टी, एस सी और ओबीसी महा संघ का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से श्री भोजराम रजवाड़े को अध्यक्ष, श्री बिजवार को महासचिव एवं श्री आर के चौहान को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।

साथ ही संचालन समिति एवं संरक्षक मंडल में सर्वश्री हरीश चंद्र निषाद, श्री मोहन सिंह प्रधान, यू आर महिलांगे, निर्मल सिंह राज, एमपी सिंह तवर, पुष्कर आदिले, अनुरोध चंद्रा और डॉक्टर लहरें सहित 10 सदस्य वर्तमान में संचालन समिति में शामिल किए गए हैं।

आगामी तारीख तक पूरे पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सहित सदस्यों की घोषणा की जाएगी।

इस कार्यक्रम में श्री राजा यादव, पवन जांगड़े सहित भारी संख्या में तीनों समाज के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जो आगामी दिनों में समिति का विस्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *