जिला स्तरीय बैडमिंटन ओपन नॉकआउट प्रतियोगिता 22 एवं 23 नवम्बर को

मिनी इंडोर स्टेडियम सलियाटोली कुनकुरी में आयोजित होगा प्रतियोगिता

पंजीयन की अंतिम तिथि 18 नवम्बर

जशपुरनगर 07 नवम्बर 2025 /जिला बैडमिंटन संघ जशपुर द्वारा जिला स्तरीय बैडमिंटन ओपन नॉकआउट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 22 एवं 23 नवम्बर 2025 को मिनी इंडोर स्टेडियम सलियाटोली कुनकुरी में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 18 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजेता पुरुस्कार 11 हजार रूपए नगद राशि, ट्राफी एवं राज्य स्तरीय बैडमिंटन सीनियर ओपन प्रतियोगिता के मुख्य रूप में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह उपविजेता पुरुस्कार की 5100 रूपए नगद राशि एवं ट्राफी है।
यह प्रतियोगिता केवल जशपुर जिले के खिलाड़ियों के लिए आयोजित है जिले से बाहर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे। किसी भी कार्यक्रम में 15 से कम पंजीयन होने पर कार्यक्रम निरस्त किया जायेगा। सभी खिलाडियों को पंजीयन के समय ही अपना आधार कार्ड की छाया प्रति जमा करना होगा। प्रतियोगिता हेतु निर्धारित दिवस को बैच प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व खिलाड़ी की उपस्थिति की जानकारी समिति को देनी होगी निर्धारित समय में उपस्थित नहीं होने पर वॉक ओवर माना आयेगा। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ी की यूनिफार्म एवं नॉन मार्किंग जूते पहनना अनिवार्य होगा। सभी मैच योनेक्स 350 शटल से होगा। किसी भी विवाद में कौल समिति एवं निर्णायक समिति का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। खेल स्थल पर रियायती दर पर चाय, काफी, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराया जायेगा। प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को दूसरे दिन के खेल के लिए निशुल्क आवास की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।
पंजीयन एवं अधिक जानकारी हेतु आयोजक समिति व जिला बैडमिंटन संघ जशपुर के मोबाईल नम्बर 6267644242, 9329441714, 7804866592 से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *