रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक शख्स ने कटर मशीन से ही अपना गला काट लिया। रायसेन जिले के बेगमगंज में कटर मशीन से शख्स ने अपना गला काटकर खुदखुशी कर ली। इस मामले में कारण सामने आ रहा है कि शख्स कुछ वक़्त से मानसिक तनाव में चल रहा था। इस कारण लड़के के खुदखुशी करने की बात कही जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, नगर की लोहा मिल के पास एक शख्स का शव पड़ा हुआ मिला था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां पर शख्स का शव पड़ा हुआ था। तत्काल शख्स के शव को बेगमगंज सिविल हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। घरवालों से प्राप्त हुई खबर के मुताबिक, शख्स मानसिक तनाव में चल रहा था जिसके चलते शख्स ने कटर मशीन से अपना गला काटकर खुदखुशी की। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।
वही इस बारे में और खबर देते हुए बेगमगंज के एसडीओपी सुनील कुमार ने कहा कि हमें तहरीर प्राप्त हुई थी कि बेगमगंज में एक शख्स का शव पड़ा हुआ जिसका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया ये घटना खुदखुशी का लग रहा है। इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।






















Leave a Reply