दुर्ग. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय नेता ने अजीब टिप्पणी की है. छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान दुर्ग पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि (CT Ravi) ने सीएम भूपेश बघेल को लेकर विवादित टिप्पणी की. सीटी रवि ने कहा- “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोबर खाकर गोबर घोटाला कर रहे हैं. भूपेश ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिहार (Bihar) में लालू प्रसाद यादव ने चारा खाकर घोटाला किया. अब भूपेश बघेल गोबर घोटाला कर रहे हैं.”
बता दें कि सीटी राव गुरुवार को दुर्ग जिले के भिलाई (Bhilai) में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे थे. इसी दौरान उन्होंने सीएम पर विवादित बयान की. सीटी रवि के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी मौजूद थे. बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेत्री व छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का पिछले दिनों दिया गया एक बयान सियासी हड़कंप खड़ा कर दिया था. अब फिर एक बीजेपी नेता के बयान पर सियासी हलचल मचनी तय मानी जा रही है.
इस बयान पर मचा था सियासी घमासान
बता दें कि हाल ही में बस्तर में आयोजित बीजेपी के चिंतन शिविर में पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बयान दिया था. उन्होंने बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था- एक बार आप पीछे मुड़कर थूकेंगे तो उस थूक में भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा. संकल्प के साथ आपको काम करना पड़ेगा. आपके परिश्रण से 2023 में बीजेपी जरूर सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा था कि कार्यकर्ता बीजेपी की रीढ हैं मंच पर भाषण देने वाले उनके जैसे नेता भी मानते हैं कि वे उस जगह पर कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते ही पहुंचे हैं. थूक वाले इस बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान मच गया. अमरकंटक से लौटे सीएम भूपेश बघेल ने भी डी पुंदेश्वरी को आड़े हाथों लिया. भूपेश जी ने कहा कि पुरंदेश्वरी जी से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं थी.





















Leave a Reply