CM ने कहा- दुष्कर्मी की फोटो साथ लगा PM का अपमान किया, रमन बोले- आरोपी तो आप भी हैं दाऊ

भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का पोस्टर चिपकाया गया है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री के साथ उनकी फोटो है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है। वहीं भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ भूपेश बघेल जी की भी फोटो है, वह सम्मान है या अपमान है, इसका जवाब दें पहले।

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सियासत के जुबानी तीर अब प्रधानमंत्री तक पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, भाजपा ने एक दुष्कर्मी के साथ प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर उनका अपमान किया है। भाजपा ऐसे प्रत्याशी से अपना समर्थन वापस ले और साथ लगी प्रधानमंत्री की फोटो हटाए। वहीं इस पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि आरोपी तो दाऊ जी आप भी हैं और आपके भी फोटो लगे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को भानुप्रताापपुर उपचुनाव के लिए रवाना हो रहे थे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे प्रधानमंत्री का अपमान कर रही है। एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पहले प्रत्याशी बनाया, फिर प्रधानमंत्री के साथ उसकी फोटो भी लगा दी। यह सीधे-सीधे प्रधानमंत्री का अपमान नहीं है तो क्या है। दरअसल, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का पोस्टर चिपकाया गया है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री के साथ उनकी फोटो है।

सीडी कांड के आरोपी हैं, सोनिया गांधी के साथ क्यों छपते हैं’
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद भाजपा ने उनके ऊपर पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, आरोपी तो आप भी हैं दाऊ जी। कहा कि, भूपेश बघेल जी आपके खिलाफ अश्लील सीडी दिखाने का आरोप है, जिसमें आपको गिरफ्तार भी किया गया था। उसके बाद भी आपके फोटो राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ क्यों छपते हैं। रमन सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी का इतना सम्मान है तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो बयान दिया है, उसके लिए उनसे इस्तीफा देने की मांग करनी चाहिए।

भाजपा ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। इसमें कहा है कि मुख्यमंत्री लगातार भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को दुष्कर्मी कह रहे हैं। जबकि न तो आरोप पत्र में नाम है और न पीड़िता ने लिया है। ऐसे में ब्रह्मानंद की छवि धूमिल कर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। यह आचार संहित का उल्लंघन है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव प्रचार पर तत्काल रोक लगाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *