फर्जी ग्रामसभा की जांच की मांग, आंदोलन की चेतावनी
रायगढ़, 22 अगस्त 2025। कोयला प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने आज ग्राम मुडागांव में बड़ी बैठक आयोजित कर जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए रणनीति बनाई। इस प्रतिनिधि बैठक में 12 गांवों के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि फर्जी ग्रामसभा की जांच के लिए शासन-प्रशासन को पुनः अवगत कराया जाएगा, और यदि कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा।
फर्जी ग्रामसभा पर जांच की मांग
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में फर्जी ग्रामसभाएं कराई जा रही हैं। इस संबंध में तमनार थाने, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ और कलेक्टर रायगढ़ को दो-दो बार लिखित शिकायत दी जा चुकी है। बावजूद इसके अब तक किसी स्तर पर जांच नहीं की गई। कलेक्टर रायगढ़ ने तो यह कहकर हाथ खड़े कर दिए कि मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
ग्रामीणों की चेतावनी
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि यदि जिला प्रशासन ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया और फर्जी ग्रामसभा की जांच नहीं की, तो वे एकजुट होकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
बैठक में शामिल गांव
- मुडागांव
- सराईटोला
- कुंजेमुरा
- पाता
- बांधापाली
- चित्तवाही
- रोडोपाली
- खम्हरिया
- मिलूपारा
- गारे
- कोसमपाली
- बागबाड़ी
बैठक में शामिल प्रतिनिधि
इस जनप्रतिनिधि बैठक में सरपंच, बीडीसी सदस्य, पंच, महिला-पुरुष ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।





















Leave a Reply