दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन दोस्तों की मौत

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा सुहेला थाना क्षेत्र के सेमरहाडीह के भारूवाडीह चौक पर हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी।

मेले से लौट रहे थे तीनों युवक

जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार सिटी कोतवाली के तारासिंह गांव निवासी मनोज पटेल (23), पूरन पटेल (21) और सुमन पटेल (24) शनिवार शाम गातापार मेले में घूमने गए थे। रात करीब 8 बजे जब वे बाइक से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयानक था कि तीनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने की सुरक्षा व्यवस्था की मांग

दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बलौदाबाजार-सुहेला मार्ग पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है। इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *