छत्तीसगढ़
अंततः लूट के छह आरोपी पुलिस के चढ़े हत्थे, लूट से मचा था क्षेत्र में दहशत
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
बुधवार का दिन पुलिस के लिए राहत वाला दिन रहा । पिछले कुछ दिनों से लवन चौकी क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाओं ने लोगों में दहशत डाल दिया था। लगातार हो रही लूट की घटनाओं से लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था, लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मुखबिर और खुद पतासाजी करते हुए अंततः लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर चैन की सांस ली और लोगों को राहत भी दी। लवन पुलिस चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह एवं स्टाफ ने लूट के आरोपियों को पकड़ कर पुलिस पर लग रहे सवालिया निशान को धोने की कोशिश की गई और उसमें सफलता भी मिली। पिछले कुछ दिनों से लूट के वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपी को लवन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपीगण राह चलते राहगीरों को रोककर बाइक, नकदी, मोबाईल व अन्य सामान लूटकर निकल जाते थे। जिसे पुलिस ने आरोपियों से लूट की सामग्री व नकदी रूपए भी बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 दिसम्बर को प्रार्थी शिवसागर साहू पिता भागचंद साहू (24) मोटरसाइकिल से अहिल्दा से सुबह 4 बजे खरतोरा रोड से रायपुर जा रहा था। ग्राम कुम्हारी के आगे नाला के पास छह अज्ञात लोगों ने उसे रोककर बाइक की चाबी छीन ली और मोबाई कीमत 14 हजार 5020 रूपए नकदी सहित अन्य सामान लूट कर आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की तलााश शुरू की। 30 दिसम्बर को सिद्वखोल बाबा के आगे पुलिस ने भुवन साहू पिता दिलीप साहू निवसी लवन को पकड़ा। पुछताछ में उन्होंने कुशल साहू, कोमल यादव, रेमन कुर्रे, विजय व सोनू साहू के साथ लूटपाट करने की जानकारी दी। पुलिस टीम ने जंगल में घुसकर कुशल साहू उर्फ पंकज उर्फ विकास पिता पुनीराम उम्र 19 वर्ष लवन, रमेन कुर्रे पिता देवचरण कुर्रे उम्र 20 वर्ष खम्हरिया, कोमल यादव उर्फ लल्लू पिता बंशीलाल यादव उम्र 18 वर्ष कुम्हारी, विजय धीवर उर्फ त्रिवेन्द्र पिता बिसौहा धीवर उम्र 18 कुम्हारी को पकड़ा। उक्त आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 18 दिसम्बर को रात लगभग 9 बजे ग्राम अमोदी के पास एक बिना नंबर प्लेटिना मोटर सायकल को लूट लिए थे। उसी लूट की बाइक से 24 दिसम्बर को सुबह 9.30 बजे रेमन कुर्रे, कुशल साहू, भुवन साहू तीनों ग्राम लाहोद डोटोपार के मध्य मेन रोड में फेरी लगाकर कंबल चादर बेचने वाले प्रेमसिंह राजपूत को रोककर मोटर सायइकिल सोल्ड एचएफ डीलक्स व चादर, कंबल, मोबाइल व नगदी 900 रूपए की लूट की थी। उसी दिन खरतोरा के पास एक साइकल वाले से 2000 रूपए व 25 दिसम्बर को पलारी शराब दुकान के पास एक व्यक्ति से 800 रूप्ए, 29 दिसम्बर को शिव सागर साहू से लूटपाट की थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल, रूप्ए, मोबाइल, चादर, कंबल व अन्य सामान को बरामद कर लिया है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के मार्गदर्शन में लवन चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह, उप निरीक्षक श्रवण कुमार नेताम, आरक्षक तिलक सिदार, कमल कुर्रे, चुन्नीलाल साहू, जितेंद्र साहू, कृष्ण कुमार राय, थाना प्रभारी कसडोल अरुण कुमार साहू, सोनाखान चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अश्वनी पड़वार, बया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रोशन राजपूत का विशेष योगदान रहा।