खुटरापारा श्री गणेश उत्पन्न स्थल से सिद्ध बाबा मंदिर में विशाल कांवड़ यात्रा कल…
यात्रा की तैयारी पूरी, कांवड़ियों के स्वागत के लिए जगह जगह लगाए गए हैं टेंट-पंडाल।
निरज साहू…सूरजपुर…
सूरजपुर-07 अगस्त 2022- सावन मास की अंतिम सोमवार को सूरजपुर-कोरिया के बॉर्डर पर स्थित ग्राम खुटरापारा (डबरीपारा) में श्री गणेश उत्पन्न स्थल से विशाल कावड़ियो द्वारा जल उठा 4 किलोमीटर दूर बैरडिहारी बांध स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में पहला जल चढ़ाया जाएगा तत्पश्चात दुसरा जल ग्राम गंगौटी में स्थित ओम्कारेश्वर शिवलिंग में चढ़ाया जाएगा। इस दौरान भण्डारा महाप्रसाद और प्रसाद वितरण की व्यवस्था आयोजनकर्ताओं एवं शिव भक्तों द्वारा किया जा रहा है। विगत वर्ष क्षेत्र के विधायक पारसनाथ राजवाड़े ,जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ,मुरारी साहू सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं डबरीपारा, गंगौटि,शिवपुर,बासापारा,खुटरापारा सहित आस-पास के गांव से भी इस कांवड़ यात्रा में शामिल हिये थे

इस संबंध में जनपद सदस्य राजू गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भब्य कावर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमे आस-पास के समस्त गांववासी सोमवार सुबह 07 बजे पूरी तैयारी के साथ श्री गणेश उत्पन्न स्थल से कावड़ियो द्वारा जल उठा बैरडिहारी बांध स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में पहला जल एवं दुसरा जल ग्राम गंगौटी में स्थित ओम्कारेश्वर शिवलिंग में चढ़ाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की निवेदन की है…
