अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- राष्ट्रीय अभियान “स्वच्छता ही सेवा” के तहत की गई जिला एवं अपर सत्र न्यायालय घरघोड़ा जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ न्यायालय परिसर की साफ सफाई किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 29 सितम्बर 2024 को माननीय छ0ग0 उच्च न्यायालय बिलासपुर के प्राप्त निर्देशानुसार एवं माननीय श्री जितेन्द्र कुमार जैन , प्रधान जिला न्यायाधीश रायगढ़ के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर के उपलक्ष में राष्ट्रीय अभियान “स्वच्छता ही सेवा” के तहत न्यायालय परिसर घरघोडा में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री अभिषेक शर्मा व मजिस्ट्रेट श्रीमति चन्द्रकला देवी साहू व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा के नेतृत्व में न्यायालय परिसर की साफ सफ़ाई किया गया इस मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश महोदय के द्वारा सभी को संबोधित करते हुये जीवन में स्वच्छता के महत्त्व को बताते हुए कहा”जीवन मे साफ-सफाई होना अत्यंत आवश्यक है” इसके साथ ही उनके द्वारा उपस्थित सभी अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण को स्वच्छता एवं साफ सफाई बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई गई और न केवल घर एवं कार्यस्थल की वरन अपने मन की सफाई हेतु भी प्रेरित किया गया।
उक्त अभियान में समस्त न्यायधीश गण, अधिवक्ता गण, न्यायलयीन कर्मचारी गण, एवं तालुका विधिक समिति क्षेत्र के पैरालीगल वॉलिंटियर गण उपस्थित रहे।
अपर सत्र् न्यायालय में राष्ट्रीय अभियान “स्वच्छता ही सेवा” के तहत न्यायालय परिसर की गई साफ सफाई





















Leave a Reply