
अब गोधन न्याय योजना लागु होगा UP में भी कांग्रेस ने किया वादा….. सीएम बघेल ने ट्वीट कर जताई खुशी
रायपुर। उत्तर प्रदेश में अब चुनावी सरगर्मी चरम पर है। जीत की सभी दावेदार राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने वादे लेकर जनता के बीच जाने लगी हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी ने भी ‘यूपी का विकास विधान’ के नाम से घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद पार्टी की ओर यूपी इलेक्शन के लिए आब्जर्वर की बड़ी भूमिका निभा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि, मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव हेतु आज जारी कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र #यूपीकाउन्नतिविधान में “छत्तीसगढ़ मॉडल” का जिक्र हुआ है और पार्टी ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी #गोधनन्याय_योजना लागू करने का संकल्प लिया है। किसी राष्ट्रीय राजनीतिक दल का अपने किसी राज्य सरकार की सफल योजना को दूसरे राज्य में लागू करने का वादा करना बड़ी बात मानी जा रही है। वैसे भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी ने देशभर में सुर्खियां बटोरी हैं।