रायपुर. वायरस का प्रकोप कम हुआ है, इसकी गवाही अस्पतालों में कम होता दबाव है। 15 दिन पहले रायपुर में हालात इस कदर खराब थे कि यहां के मरीजों को आक्सीजन के लिए आसपास के जिलों, यहां तक कि बिलासपुर तक जाना पड़ रहा था। दर्जनों संक्रमितों की सांसें इसलिए उखड़ गईं क्योंकि उन्हें समय पर आक्सीजन नहीं मिल पाई। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। ऑक्सीजन बेड को लेकर मचा हाहाकार भी अब थम-सा गया है। रायपुर में ही इस समय करीब 1200 ऑक्सीजन वाले बेड खाली हैं। वहीं, प्रदेश में 3000 ज्यादा बेड खाली हैं। हालांकि बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ जैसे शहरों में अभी भी मारामारी मची है। कोरोना के इस बार के कहर में सबसे ज्यादा परेशानी आक्सीजन को लेकर सामने आई। सांस लेने में तकलीफ के ज्यादा मामले सामने आने पर ऑक्सीजन वाले बेड को लेकर भारी हाहाकार मचा रहा। एक एक बेड के लिए भारी सिफारिश तक करनी पड़ी है। यहां तक कि सरकार को आदेश करना पड़ा कि बेड उपलब्धता के आधार पर दिए जाएं, न कि वीआईपी को। लेकिन वे दिन अब बीत रहे हैं। अब स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है। डॉक्टरों की मानें तो कम से कम रायपुर में पीक अब ढलान पर है। ऐसे में ऑक्सीजन बेड भी खाली होते जा रहे हैं।
सामाजिक संस्थाओं के सेंटर में भी बेड खाली रायपुर में कुछ सामाजिक संस्थाएं भी कोविड सेंटर चला रही हैं। काइट कालेज के कृति कोविड सेंटर में 60 बेड ऑक्सीजन वाले हैं। यहां पर पांच ही बेड खाली हैं। विश्व हिंदू परिषद ने देवेंद्र नगर और सरस्वती शिशु मंदिर, डगनिया में 20-20 ऑक्सीजन बेड वाले कोविड सेंटर बनाए हैं। इनमें 21 बेड खाली हैं। इसी तरह से समता कालोनी में चल रहे कोविड सेंटर में 38 में से 20 बेड खाली हैं। जैनम का एक सेंटर रविवार से प्रारंभ हो रहा है। इसमें ऑक्सीजन वाले 42 बेड रहेंगे। 38 सौ में 12 सौ खाली रायपुर में बड़े सरकारी अस्तपालों के साथ निजी अस्पतालों की बात करें तो यहां पर 3832 बेड ऑक्सीजन वाले हैं। एक सप्ताह पहले की बात करें तो कहीं किसी को ऑक्सीजन बेड नहीं मिल रहे थे। एक-एक बेड के लिए मारा-मारी मची थी। लोग बेड पाने के लिए सिफारिश लगाने का काम कर रहे थे। निजी अस्पतालों में तो लोग किसी भी कीमत पर ऑक्सीजन वाले बेड चाह रहे थे। लेकिन अब स्थिति बहुत ज्यादा सुधर गई है। सरकारी के साथ निजी अस्पतालों को मिलाकर 12 सौ बेड ऑक्सीजन वाले बेड खाली हो गए हैं। जहां तक प्रदेश का सवाल है तो प्रदेश में 10713 बेड ऑक्सीजन वाले हैं, इनमें से शनिवार को 3221 बेड खाली थे।
Read Next
17 hours ago
बिजली बिल बढ़ाना फिर बिल हाफ योजना लगभग बंद करना आमजन पर है दोहरा झटका
18 hours ago
51 लाख की अवैध शराब की तस्करी करते तस्कर को जशपुर पुलिस ने धर दबौचा
18 hours ago
हर घर तिरंगा अभियान – घर-घर तिरंगा फहराकर राष्ट्रव्यापी जनभागीदारी आंदोलन का बने हिस्सा
19 hours ago
पंचायत सचिवो ने CEO के आदेश की उड़ाई धज्जियां, सूचना अधिकार के तहत जानकारी देने से कर रहे इनकार
1 day ago
वन विभाग द्वारा हाथी से जनहानि के मामले में परिजनों को प्रदाय की जा रही तत्कालिक सहायता राशि…
1 day ago
छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ
1 day ago
महामहिम राष्ट्रपति के हाथों 15 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सुमन होगें सम्मानित
1 day ago
सड़क निर्माण की गुणवत्ता में न हो लापरवाही – अरुण साव
2 days ago
महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से, छेड़छाड़ करना आरोपी को पड़ा महंगा, भेजा गया जेल…
2 days ago
महिलाओं व बच्चों से जुड़ी अश्लील वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड करने वाला चाईल्ड पोर्नोग्राॅफी के अपराधी गिरफ्तार….
Back to top button