
कानपुर. कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. एक कलयुगी पिता अपनी ही बेटी के साथ शादी करने का दबाव बना रहा है. बेटी ने सामने आकर अपने पिता के इस कर्म के बारे में खुलासा किया है. लड़की ने कानपुर पुलिस से भी गुजारिश की है. लड़की का कहना है कि पुलिस ने मामले को जमीनी विवाद बताकर दबाने का प्रयास किया है. लड़की का बयान जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई है.
कानपुर के महाराजपुर थाने में बेटी ने अपने ही पिता से बचाने की गुहार लगाई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़की का कहना है कि वो जो काम करती है उसके पैसे को भी पिता ले लेता है. यही नहीं वो उससे शादी करना चाहता है. इसी के साथ लड़की का कहना है कि महाराजपुर थाने में जब वह मदद के लिए गई तो वहां मौजूद महिला पुलिस उस पर दबाव बना रही थी और बयान देने से मना कर रही थी.
लड़की का कहना है कि महाराजपुर थाने की महिला पुलिस ने उससे कहा कि जो वह बयान दे रही है वो मीडिया के दबाव में दे रही है. वहीं कानपुर पुलिस का कहना है कि ये मामला पूरी तरह से जमीनी विवाद है और लड़की के बयान में सच्चाई नहीं है.