
Raigarh News : रायगढ़ जिला कलेक्टर एवं समग्र शिक्षा रायगढ़ के आदेशानुसार समर कैंप 2024 का आयोजन संकुल केंद्र गोढ़ी के विभिन्न शालाओं में दिनांक 16 मई से 25 मई 2024 तक हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ।
समर कैंप में बच्चों को विभिन्न गतिविधियां कराई गई जिसके अंतर्गत गणितीय गतिविधियां ,बोलने एवं लिखने की गतिविधियां, शैक्षणिक खेल की कई प्रकार की गतिविधियां विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट मेकिंग मिट्टी के खिलौने बनाना, योगा, नैतिक शिक्षा, अंग्रजी व्याकरण एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को कैरियर गाइडेंस, क्विज कांटेस्ट एवं जिला से मिले दिशा निर्देश अनुसार समर कैंप में बच्चों को मेडिकल विभाग के अलावा शाला सुरक्षा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के डिजास्टर ,भूकंप ,बाढ़ , जहरीले कीड़े कटना यादि चीजों से कैसे बचे इस पर भी प्रशिक्षित किया गया। आई एम कलाम” मूवी को बच्चों को दिखाया गया, एक्सपोज विजिट के लिए बच्चों को सोलर पैनल गोढ़ी, पेट्रोल पंप गोढ़ी, ओवर ब्रिज रायगढ़ रोड़, एव रेलवे सब स्टेशन कसडोल का शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया गया।
Raigarh News : इस समर कैंप में कई ऐसी गतिविधियां शामिल की गई जिससे बच्चे बहुत खुश हुए और बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला ।