घरघोड़ा में प्रधानमंत्री जी का परीक्षा पर चर्चा : छात्राओं में उत्साह का वातावरण।

घरघोड़ा:- शासकीय कन्या उ0मा0शाला घरघोड़ा में प्रधानमंत्री भारत सरकार प्रधानमंत्री जी का ” परीक्षा पर चर्चा ” में संस्था के छात्राओं – शिक्षकों – जनप्रतिनिधि -अधिकारी समूह ने भाग लेकर चर्चा को सुना । इस अवसर पर संस्था में 601छात्राओं ने सहभागिता किया। प्राचार्य बी0एस0राहा के संयोजन में सुव्यस्थित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के0पी0पटेल ने कार्यक्रम पश्चात छात्राओं को प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को आत्मसात करने की बात कहते हुए पत्थर का मिल साबित होने की बात कहते हुए छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। आगामी परीक्षा के लिए माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी के छात्राओं को लक्ष्य हासिल करने के लिए सतत परिश्रम की बात कही।इस अवसर पर पार्षद सभापति (शिक्षा) नगर पंचायत घरघोड़ा पूनम चौहान उपस्थित रहीं।परीक्षा पर चर्चा से छात्राओं में उत्साह का वातावरण देखा गया। आज नगर सहित ग्रामीण अंचलों के विविध शालाओं में उक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कक्षा 06 से 12 वीं तक के छात्राओं ने इस कार्यक्रम को देखा जिसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button