
आईएसबीएम विश्वविद्यालय में लगा कैंप बूस्टर डोज का
*आईएसबीएम विश्वविद्यालय में बूस्टर डोज कैंप
*जिला ब्यूरो भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा- आईएसबीएम युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी के द्वारा कोरोना टीका के सेकंड डोज एवं बूस्टर डोज कैंप लगाया गया।
इस कैंप मे विश्वविद्यालय के प्राध्यापक अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विद्यार्थीयों को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सिन की दूसरी डोज एवं बूस्टर डोज लगया गया । लगभग 70 से भी अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया । हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोसमी( छुरा ) के संतोषी कंवर, हेमलता निर्मलकर एवं तिलकराम सोनी के द्वारा कैंप को संपन्न कराया ।
कैंप के सफल आयोजन मे स्कूल ऑफ फार्मेसी के विभागाध्यक्ष युगल किशोर राजपूत, सहा.प्राध्या. राजेन्द्र कुमार साहू,अश्वनी साहू, ओमप्रकाश साहू ,सुश्री पूनम राजपूत, लैब इंचार्ज श्रीमती निम्मी साहू एवं श्रवण कुमार की महती भूमिका रही। कैंप के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी पी भोल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाँ. भूपेंद्र कुमार साहू एवं अकादमिक अधिष्ठाता डाँ. एन. के. स्वामी ने फार्मेसी विभाग को बधाई दिया तथा भविष्य मे भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।