
मनरेगा के तहत डबरी निर्माण, कुआँ निर्माण, तालाब गहरीकरण के कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं…..
ग्राम पंचायतों में ही लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, आज की स्थिति में 66 हजार मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया गया है
जशपुरनगर 19 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी के दिशा-निर्देश में मनरेगा के तहत् स्थानीय ग्रामीणजनों को डबरी निर्माण, कुआॅ निर्माण, तालाब गहरीकरण, मेढ़बंधान, भूमि समतलीकरण के कार्य स्वीकृत करके उन्हें रोजगार से जोड़ा गया है। ताकि उनके ग्राम पंचायत स्तर पर ही उनके काम मिल सके। 19 मार्च की स्थिति में 66 हजार मजदूरों को मनरेगा के तहत्् रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार रायपुर में डबरी निर्माण कार्य, स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए शेड निर्माण, पुराईनबंध के उद्यान में पौधे रोपण के लिए पौधे भी तैयार किये जा रहे हैं।