
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी संरक्षक सदस्य एवम् उभरते हुए समाजसेवी मनोज पटेल, माडल प्राथमिक शाला तुमगांव पहुंचकर दिव्यांग छात्र भावेश को मोमेंटो, कलम, कापी भेंटकर सम्मानित किया। विदित हो कि भावेश जन्म से ही न बोल पाता है और न सुन पाता है। वह बहुत ही गरीब परिवार का होनहार छात्र है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अन्य छात्रों से बढ़कर सहभागिता देता है। वाद्ययंत्र बजाने में भी महारत हासिल है। उसके प्रतिभा से भावुक होकर जिले के समाजसेवी व रेडक्रॉस सोसायटी के संरक्षक सदस्य मनोज पटेल सहयोग करने लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिला स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में चयन होने पर भावेश को शुभकामनाएं भी दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत हरदी सरपंच संतु राम ध्रुव, उपसरपंच खेदु राम साहू, पंचगण, अंचल के समाजसेवी रौशन देवांगन, रुपनाथ बंजारे, सेनि प्रधानपाठक रामकृष्ण निषाद, संकुल समन्वयक विनोद चंद्राकर, पूर्व समन्वयक भरत साहु, नवाचारी शिक्षक शंकर यदु, योगरत्न अर्जुन धनंजय सिन्हा, ईश्वर प्रसाद देवांगन, युनुस परवेज़ खान, अशोक गर्ग एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।














