
0 जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगडे कैंप पहुंचकर शिक्षा की सिख दिए
कोसीर । कोसीर मुख्यालय के ग्राम मुड़वाभाठा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ दिवस पर बौद्धिक परिचर्चा में पहुंचे अतिथियों ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, डा. भीमराव अंबेडकर व छत्तीसगढ़ महतारी तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर प्रणाम करते हुए पूजा -अर्चना किये । चतुर्थ दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती डेजी रानी जांगड़े ,सहायक संचालक रामेश्वर जांगड़े,एबीईओ सारंगढ़ मुकेश कुर्रे ,सारंगढ़ बिलाईगढ़ के स्वामी आत्मानंद नोडल अधिकारी नरेश चौहान व छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ जिला सक्ति के जिला अध्यक्ष जगजीवन जांगडे स्वयं सेवकों ने मंच पर स्वागत किया ।
जगजीवन जांगड़े ने कैरियर मार्गदर्शन प्रतियोगी परीक्षा संपूर्ण स्वच्छता हेतु पर्यावरण जागरूकता पर अपनी बात रखते हुए प्रकाश डाला गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती डेजी रानी जांगडे द्वारा कैंप में सम्बोधन करते हुए शिक्षा पर सिख देते हुए कहा गया कि मेहनत लगन और निष्ठा से अध्ययन से जीत सुनिश्चित है ।
छात्र जीवन में उद्देश्य की सपना देखना पूरा होगा बस उसके लिए मेहनत करने की आवश्यकता होती है । जगजीवन जांगड़े जी द्वारा सभी बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन हेतु कुछ बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालक एनएसएस प्रभारी विशेषर खरे द्वारा किया गया।