छत का प्लास्टर गिरने से बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी 

बलौदाबाजार,

फागुलाल रात्रे, लवन।

 

वर्षो पुरानी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की इमारत में चल रही पुलिस चौकी की जर्जर हालत हो चूकी है। यह कभी भी हादसे का सबब बन सकती है। मंगलवार की सुबह छत का प्लास्टर गिरने से तीन पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए।

 

उल्लेखनीय है कि सन् 2015 में लवन चौकी में आगजनी घटना होने के बाद से किराये पर संचालित पुलिस चौकी को स्थानांतरित कर काफी पुराने हो चूके प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया। तब से चौकी अस्पताल के मकान में संचालित हो रही है। ऐसा नही है कि जर्जर हो चूके छत से एक ही बार प्लास्टर गिरा हो। बीते इन 6-7 सालों में कई बार छत से प्लास्टर गिर चूका है। हालांकि इसमें एक भी बार पुलिसकर्मी को चोंट नहीं आया है। लेकिन लवन चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी ड्यूटि के दौरान दहशत के साये में ड्यूटि कर रहे है। जर्जर हो चूके छत से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। मंगलवार की सुबह चौकी की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर जाने से चौकी में हडकंप मचा हुआ है। ड्यूटि कर रहे तीन पुलिस कर्मी तो बाल-बाल बच गए। बाकि पुलिस कर्मी भी दहशत में ड्यूटि कर रहे है। चौकी का भवन काफी दशको पुराना है और इसी कारण कहीं न कही से प्लास्टर टूट-टूटकर गिरता रहता है। चौकी में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को भी डर का सामना करना पड़ रहा है। यदि जर्जर इमारत की छत को शीघ्र ही मरम्मत नहीं किया गया तो यह इमारत कभी भी भरभरा कर गिर सकता है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button