
उड़ीसा रोड हाइवे पर खतरनाक तरीके से वाहन खड़ी करने वाले 10 चालकों पर एफआईआर….
डीएसपी ट्राफिक के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस की कार्यवाही….
रायगढ़। सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ कार्यक्रम दौरान रायगढ़ एसपी संतोष सिंह द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए जहां रायगढ़ पुलिस द्वारा अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी, वहीं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन भी कराया जावेगा कहा गया था एसपी रायगढ़ के मार्गदर्शन पर डीएसपी ट्रैफिक पुष्पेंद्र बघेल द्वारा सभी एसडीओपी को अलग-अलग तिथियों में अनुविभागवार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया है यातायात पुलिस के साथ ही प्रतिदिन थाना, चौकियों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है इसके साथ ही आज डीएसपी ट्रैफिक पुष्पेंद्र बघेल, टी.आई. जूटमिल अमित शुक्ला व स्टाफ द्वारा लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही करने की शुरूवात जूटमिल क्षेत्र से की गई है
डीएसपी ट्राफिक को शिकायतें मिली कि उड़ीसा रोड पर खतरनाक तरीकों से वाहन खड़ी कर वाहन चालक नदारत हो जाते हैं, जिससे रात्रि में सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावना बढ़ जाती है । आज शाम ही डीएसपी बघेल व जूटमिल टी.आई. हाइवे की पेट्रोलिंग किये । इस दौरान छातामुड़ा चौंक, ट्रांसपोर्टनगर एवं एफसीआई रोड़ पर खतरनाक तरीकों से खड़ी करने वाले वाहन चालकों को कड़ी समझाइश दी गई साथ ही 10 वाहन चालकों पर जूटमिल में धारा 283 IPC की कार्यवाही की गई है, इन वाहन चालकों को अगली दफा लापरवाही बरतने पर लायसेंस निलंबन करने की कार्यवाही की जावेगी बताया गया है डीएसपी ट्राफिक द्वारा यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे हाइवे पेट्रोलिंग को भी रायगढ़-खरसिया एवं रायगढ़-धरमजयगढ़ स्टेट हाइवे पर इसी प्रकार की कार्यवाही अभियान चलाकर करने निर्देशित किया गया है डीएसपी ट्रैफिक श्री बघेल द्वारा आने वाले दिनों में यह कार्यवाही सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत की जावेगी बताया गया है।