श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर, शिवाजी नगर की प्रथम वर्षगाठ संपन्न…

श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर शिवाजी नगर निहारिका कोरबा में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगाठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस पूजा में भगवान भोलेनाथ की 108 बतियो की महाआरती एवम विशेष आराधना के पश्चात धन समृद्धि के लिए सर्व सिद्धि जल का आचमन भक्तो को कराया गया।

कोरबा छत्तीसगढ़ -मुख्य पुजारी एवं भागवत कथा वाचक प. श्री कृष्णा द्विवेदी जी महाराज ने बताया कि विगत एक वर्ष से नर्मदेश्वर शिव मंदिर शिवाजी नगर निहारिका में अपने भक्तजनों के लिए, स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार व्यवसाय धन समृद्धि , एवं अपने स्वयं के घर की व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत है, जिसमे लगभाग 80 प्रतिशत भक्तजनों को इसका सीधा लाभ प्राप्त हुआ है,

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर में प्रत्येक सप्ताह डाक्टर मधुकर (नाड़ी वैद्य आयुर्वेद ) के द्वारा उपस्थित सभी भक्त जनों का व्यक्तिगत रूप से कंप्लीट बॉडी चेकअप निःशुल्क किया जा रहा है। जिसका फायदा उपस्थित सभी भक्तजन प्रत्येक सप्ताह उठा रहे।

साथ ही आचार्यजी के द्वारा भक्तो को धार्मिक लघु कथा के माध्यम से प्रेरित किया जाता है।

आज के कार्यक्रम में मुख्य यजमान श्री अशवनी पापिया चतुर्वेदी थे।

हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button