उपार्जन केन्द्र के समिति प्रभारियों ने वेतन, चौकीदारी, हेमालों का भुगतान शीघ्र कराने को लेकर उच्चाधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

 तीन दिवस के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर कलमबंद, काम बंदकर हड़ताल करने की दी चेतावनी 
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक मर्यादित शाखा लवन अन्तर्गत तिल्दा, सिरियाडीह, अहिल्दा, खैरा, कोहरौद, कोयदा, सरखोर, मुण्डा के समिति प्रभारियों ने समिति के कर्मचारियों का वेतन, चैकीदारी, हेमालो का भुगतान करने व समिति में उपलब्ध बारदाने का उपयोग धान पल्टी में करने को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर, जिलाधीश खाद्य शाखा बलौदाबाजार, उपपंजीयक सहकारी संस्था बलौदाबाजार, नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक बलौदाबाजार को विभिन्न मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में समिति प्रभारी रामकुमार साहू, गोविन्द पटेल, करण लाल दिनकर, गोपी वर्मा, बिसौहा वर्मा, नकुल साहू, श्रीराम रजक, रामेश्वर साहू, चन्द्रशेखर साहू, सुरेश वर्मा, चन्द्रमौली गंधर्व ने बताया कि खरीफ वर्ष 2021 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के जुट एवं प्लास्टिक बारदाना असामायिक वर्षा एवं चुहों के काटने से एवं विलम्ब से हो रहे परिवहन की वजह से 50 प्रतिशत बारदाना खराब हो गए है, जिन्हें पल्टी कराना जरूरी है। समिति के स्टाॅक में मौजुद पीडीएस के खाली पड़े बारदाना का उपयोग करना चाह रहे है। यदि धान को पल्टी नहीं किया गया तो समिति को काफी नुकसान होने की संभावनाएं है।
 समिति प्रभारियों ने बताया कि ब्याज अनुदान की राशि 83 लाख 36 765 रूपये समिति के खाते में 11 मई को जमा हो गया है। शासन द्वारा पिछले वर्ष का ब्याज अनुदान की राशि मिलने के बावजूद भी बैंक अपना ब्याज काटना चाह रहा है, समिति कर्मचारियों का वेतन का भुगतान करना मुनासिब नहीं समझ रहा है। समिति के कर्मचारियों को पिछले 8-9 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से कर्मचारियों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है, परिवार का भरण-पोषण करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दूसरी ओर इस वर्ष समर्थन मूल्य में खरीदी गए धान की वजह से हेमाल, चौकीदार सहित अन्य खर्चो का भुगतान नहीं हो सका है। वही, इस साल विलम्ब से धान का परिवहन होने की वजह से 50 प्रतिशत बारदाना खराब हो गया है, जिसकों समिति द्वारा अतिरिक्त मजदूर लगाकर धान पल्टी करवाई जा रही है। इस वर्ष समिति को अतिरिक्त भार उठाना पड़ रहा है, जिसका भुगतान होना जरूरी है। समिति की कर्मचारियों का भुगतान को लेकर समिति प्रभारियों ने जिला सहकारी बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक डीएस वर्मा के द्वारा कर्मचारियों का वेतन, चौकीदारी एवं हेमालों का भुगतान नहीं कर रहा है, जिसकों लेकर सोमवार 17 मई को समिति प्रभारियों ने शाखा प्रबंधक लवन को समस्या के बारे में अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपे। सौपे गए ज्ञापन की मांग को तीन दिवस के भीतर पूरा नहीं किया जाता है तो समिति कर्मचारीगण कलमबंद, काम बंद कर हड़ताल करने को बाध्य हो जायेंगे। उक्त मांग पूरी नहीं होने पर केसीसी ऋण, पीडीएस जैसी प्रमुख सेवाएं प्रभावित हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी बैंक प्रशासन की होगी। वही, इस वर्ष कोरोना महामारी के इस दौर में समिति के कर्मचारियों को फ्रंट लाईन वर्कर घोषित किया गया है, इसलिए समिति के कर्मचारियों को बीमा कवर का देने की मांग भी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button