
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*एक आना बिल पटाने की जरूरत नहीं, *बिजली विभाग कर रही मनमानी :प्रज्ञा निर्वाणी
*मीटर रीडिंग के लिए कोई गया ही नही भेज दिया बिल 74000 का:प्रज्ञा
बेमेतरा==ग्रामीण इलाकों में आये अनाप शनाप बिजली बिल की शिकायत पर गुस्साई जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि जब तक बिल में सुधार नही होता,एक आना बिल पटाने की जरूरत नही है,एकल बत्ती कनेक्शन वाले मजदूर किसान के घर मे 74000 का बिल , बिजली विभाग के कर्मचारियों का बेहद ही गैर जिम्मेदाराना रवैया है,भूपेश बघेल की सरकार बिजली का बिल हाफ कर रही है ताकि किसानों को,न्यूनतम आय वर्ग के लोगों को राहत मिल सके,वहीं ये बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों मजदूरों को परेशान कर रहे हैं ताकि हमारे सरकार की छवि खराब हो,यह बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है,जिस पंचायत में जाते हैं वही 10/15 ऐसे किसान मिल जाते हैं जिनका बिजली के बिल के चक्कर मे नींद हराम हो गई है,नवलपुर के एक किसान ने घर मे आये 34000 के बिजली के बिल से परेशान हो दारू पीना चालू कर देने की बात कहता है तो कहीं महिला अपने घर के डेड मीटर को दिखा कर कहती है जब मीटर में करेंट ही नही तो बिल किस चीज का आया है,जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा संग्रहित बिजली के बिल के आडिट होना जरूरी है,उन्होंने ग्राम पंचायत नवलपुर में सरपंच नीता टंडन के साथ मिलकर मोहल्ला बैठक कर महिलाओं, किसानों और युवाओ की बात सुनी ,शुशील टंडन, नरोत्तम टंडन,प्रतिमा टंडन,गणेश महंत,रूपदेव टंडन,रामजी बांधे, विष्णु महिलांगे,मोहित यादव,सुमित यादव,मोती लाल साहू ने मोहल्ला बैठक में जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी को अपनी समस्याएं सुनाई,
रमेश सोनवानी एक नरेगा मजदूर है, औसतन 100 रुपये की आय के साथ बड़ी मुश्किल से अपना बशर कर रहा है, उसने बताया कि 2 साल से कोई मीटर रीडिंग के लिए नही आया,आज ये भारी भरकम बिल आया है,मैं अपनी पूरी पूंजी बेच दूँ त भी ये बिल नही पटा सकता,जब तक हमारा बिल नही सुधरेगा तब तक अंधेरे में ही रहने मजबूर हैं,पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने मुहल्ले में दरवाजे के परछी में बैठक कर हम सबकी बात सुनी,हमारे दर्द और मजबूरी को समझा है,गांव की महिला सुनीला टंडन ने कहा इन छोटी छोटी मोहल्ला बैठकों में हम अपना बात रख भी पाई बड़ी सभाओ में आवेदन लेकर कोई सुनता भी नही न हम हिम्मत कर सब के सामने बोल पाती हैं, जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने विद्युत विभाग के अधिकारी गुलाब साहू को दूरभाष पर चर्चा कर बिल की विसंगतियों को दूर कर ग्रामीणों को राहत दिलाने को कहा….




