
रायगढ़! 11 मई को घोषित छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परिणामों में धांधली के आरोप में एबीवीपी ने सीजीपीएससी के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी का पुतला फूंका , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है की परीक्षा के परिणामों में बड़े नेता और अधिकारियों के बच्चों और परिजनों को उच्चतर स्थान किए गए हैं जिसमें से एक cgpsc के चेयरमैन का बेटा भी है।
बीते 11 मई को सीजीपीएससी 2021 के परिणाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए थे जिसमें कुछ बड़े नेताओं अधिकारियों और बड़ी शख्सियतों के बच्चे और परिजनों के नाम भी लिस्ट में आए थे जिस पर एबीवीपी द्वारा आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि भूपेश सरकार और लोक सेवा आयोग की मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है जहा एबीवीपी का कहना है , परीक्षाओं में घोटाला किया गया है जिस वजह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर रायगढ़ एबीवीपी जिला इकाई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी का पुतला दहन सुभाष चौक में किया।














