
एसईकेएमसी इंटक के पदाधिकारी से कम्पनी में अधिकारियों की श्रेणी में चयनित होने पर छै कोयला कर्मियों का किया गया सम्मान
हंसराज के 42 वर्षो की सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई
घरघोड़ा
————
साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक रायगढ़ क्षेत्र के बैनर तले गत 31 दिसंबर की संध्या हंसराज खुंटिया के मुख्य आतिथ्य में व क्षेत्रीय अध्यक्ष डीएल ग्वालवंशी की अध्यक्षता में बरौद उपक्षेत्र इंटक कार्यालय परिसर में एक अनौपचारिक समारोह में एसईकेएमसी इंटक के पदाधिकारियों ने हाल ही में हुए विभागीय स्तर के द्वितीय श्रेणी के इम्तिहान में सफलता पाने वाले बिजारी उपक्षेत्र के शाखा सचिव अभिषेक मंडल,पीयुष मिश्रा, चन्द्रशेखर पाण्डेय छाल उपक्षेत्र के सचिव कृष्णा यादव, राकेश साहु,सतीष कुमार गौर के विभागीय अधिकारी वर्ग की श्रेणी में चयनित होने पर इंटक के वरिष्ठ मजदूर नेता गनपत चौहान द्वारा आयोजित समारोह में जिनको फूल की माला पहनाकर सभी छै प्रतिनिधियों को तीन रंग वस्त्र पहनाकर आत्मीय स्वागत करते हुए सम्मान किया गया चन्द्रशेखर पाण्डेय ने उक्त अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक दशक से भी अधिक समय से मैं हसदेव क्षेत्र में कार्यरत रहा किन्तु ऐसा समारोह करते हमने किसी भी यूनियन को नहीं देखा है उन्होंने गनपत चौहान के संदर्भ में कहा कि जब हमारा स्थानांतरण बरौद उपक्षेत्र में हुए तब हम पीयुष मिश्रा के साथ दो महिने यूनियन कार्यालय में ठहरे हुए थे इस बीच दर्जनों समारोह हुए इंटक की गतिविधियों में निरंतरता बनी हुई रहती है, मुकेश मंडल व अभिषेक मंडल ने कहा कि बरौद उपक्षेत्र शाखा में गत एक दशक से देखते आ रहे हैं कि दीगर यूनियन के लोगों का भी सेवानिवृत्ति के दिन ही मौके पर उन्हें आमंत्रित कर सम्मान कर विदाई देने की परंपरा बनी हुई है जो किसी श्रम संगठनों में यह दृश्य व परंपरा दिखलाई नहीं देती है,उक्त अवसर पर कृष्णा यादव, राकेश साहु, पीयूष मिश्रा,सतीष कुमार गौर ने भी अपने संबोधन में सम्मान किये जाने पर इंटक की विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख करते हुए तारीफ की जाती रही क्षेत्रीय अध्यक्ष व इस समारोह के सभापति डीएल ग्वालवंशी ने कहा कि इंटक श्रम संगठन में गत तीन दशकों में अनेकों उतार चढ़ाव अच्छे व बुरे दिन आते जाते रहे पर इंटक के प्रतिनिधियों की गतिविधियां विषम परिस्थितियों में भी एक शेर की भांति दिखलाई दी इस दफे रायगढ़ कोयलांचल में हम एक पायदान बढ़ेंगे इसके लिए उन्होंने सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का उपस्थित प्रतिनिधियों से आह्वान किया, उन्होंने गनपत चौहान को संगठन का पितृपुरूष का उपाधि देते हुए मौजूदा समय में एक अभिभावक के रूप में जिनकी महती आवश्यकता पर बल देते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी !
समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त हुए पूर्व शाखा अध्यक्ष हंसराज खुंटिया ने आयोजित समारोह की तारीफ करते हुए इंटक संगठन द्वारा सम्मानित किये जाने पर आभार जताया उक्त अवसर पर श्रीमती माधुरी चन्द्रा स्वास्थ्य व सेवाएं विभाग बरौद उपक्षेत्र के औषधालय में ग्यारह वर्षो बाद पदोन्नति होने पर उनका भी संगठन द्वारा तिरंगा वस्त्र व बूके भेंट कर आत्मीय सम्मान किया गया!
सालिकराम कुजुर को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
———————————
बरौद कालरी उपक्षेत्र में गत दो दशक से भी अधिक समय से इंटक श्रम संगठन में एकल सदस्यता ग्रहण करने वाले क्रियाशील सदस्य व इलेक्ट्रिकल सुपरवाईजर सालिकराम कुजुर का कापू क्षेत्र के मैनपाट रास्ते पर 29 दिसंबर की अर्धरात्रि पश्चात उनके निजी कार में असमय हत्या किये जाने पर श्रम संगठन के पदाधिकारियों ने दु:ख जताते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए सम्मान समारोह के अंत में दो मिनट का मौनधारण कर भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई!
उक्त अवसर पर जामपाली के अध्यक्ष संतोष लहरे सचिव मुकेश कुमार मंडल,बरौद उपक्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता सचिव रामचरण निषाद सदाराम रजक,व्हीकेएस ठाकुर, उमाशंकर,शेख फाजिल,बिजारी शाखा अध्यक्ष कृष्णा कुमार श्रीवास,दल्लु बेहरा सहित अनेकों लोग उपस्थित थे !