छत्तीसगढ़जशपुरन्यूज़

एस. आई. एस. लि. द्वारा जिले में भर्ती शिविर का आयोजन 15 मई से 05 जून तक….शिविर में 400 सुरक्षा जवान, 25 सी0 आई0 टी0 एवं 200 सुरक्षा अधिकारी का किया जाएगा भर्ती


जशपुरनगर 15 मई 2024/ एस. आई. एस. लि. द्वारा जशपुर जिले में 15 मई 2024 से 05 जून 2024 तक भर्ती की जायेगी। इनमें 15 एवं 16 मई को जनपद पंचायत, फरसाबहार 17 एवं 18 मई को पत्थलगांव, 20 एवं 21 मई को कांसाबेल, 22 एवं 23 मई को बगीचा, 24 एवं 25 को मई कुनकुरी, 27 एवं 28 मई को दुलदुला 29 एवं 30 मई को मनोरा, 31 मई एवं 01 जून को जशपुर जनपद पंचायत परिसर एवं  02 जून से 06 जून 2024 को जिला परियोजना लाईबलीहुड कॉलेज, डोड़काचौरा जशपुर परिसर में भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा।
           जिला परियोजना लाईबलीहुड कॉलेज से प्राप्त जानकारी अनुसार भर्ती शिविर में 400 सुरक्षा जवान, 25 सी0 आई0 टी0 एवं 200 सुरक्षा अधिकारी का चयन एसआईएस के द्वारा किया जायेगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को एसआईएस के 22 ट्रेनिंग सेन्टरों में से एक प्रशिक्षण केन्द्र लाईबलीहुड कॉलेज जशपुर में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिसमें पी० टी०, डील, डील थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा भी० आई० पी० सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान करके  एसआईएस लिमिटेड में नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी। भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए कमांडेंट, कुमार शिवेन्द्र ने बताया की भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष, योग्यता 10वीं पास या फेल, लम्बाई 168 से. मी. वजन 56 से 100 किलो तक की होनी चाहिए साथ ही भर्ती अधिकारी ने बताया कि एसआईएस द्वारा देश भर में अनेक प्रकार के पाठयक्रम का संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते  हुए प्रथम बार एसआईएस द्वारा रोजगार पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
          कार्यक्रम के अन्तर्गत एसआईएस न्यू दिल्ली द्वारा जिलेवार बेरोजगार नवयुवको को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। नवयुवको को चयन किया जायेगा भर्ती स्थल पर शारीरिक मापदण्ड एवं लिखित परीक्षा लिया जायेगा तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतू नियुक्ति पत्र दिया जायेगा प्रशिक्षण के उपरान्त सभी जवानों को एस. आई. एस. लि० जो आई० एस० ओ० 90015 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। एसआईएस लिमिडेड मुख्य कार्य स्थल लालकिला, कुतुब मिनार, फतेहपुर सिकरी, खजुराहो, हुमायू टॉन, मॉल, स्टेट बैंक, ए. टी० एम०, बैक ऑफ बड़ौदा, सी. आई. टी., टाटा बिरला ग्रुप हिण्डालको विप्रो म्यूजिक ब्लर्ड एयरपोर्ट, चेक नाका इत्यादि जगहों पर नियुक्ति प्रदान की जायेगी साथ ही प्रशिक्षण के उपरान्त उम्मीदवारों को एसआईएस द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा भर्ती अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जायेगा। राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार, पी. एफ. सरकारी पेशन, विधवा पेशन, बोनस, गेच्यूटी, ई. एस. आई, ग्रुप इन्श्यारेंस, मेडिकल आवास व मेस की सुविधा, प्रमोशन, दो योग्य बच्चों को आई. पी. एस. देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानान्तरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए विभाग इस क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवको को भर्ती कर रोजगार उपलब्ध कराकर क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने की उदेश्य से इस तरह की शिविर का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button