कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचना ही सच्चा प्रशिक्षण

कांग्रेस सेवादल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुरू

सूरजपुर। जिला कांग्रेस सेवादल सूरजपुर का तीन दिवसीय सहयोगी प्रशिक्षण साधुराम सेवा कुंज में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम प्रशिक्षण दिवस के अवसर पर शिविराधिपति प्रताप नारायण मिश्रा  के मुख्य अतिथि में ध्वजारोहण किया गया। शिविराधिपति ने अपने उदबोधन में भारतीय संविधान देश  का महान तिरंगा ध्वज एवं कांग्रेस सेवा दल के आदर्श नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला सहयोगी प्रशिक्षण के प्रथम दिवस प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उदघाटन प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत द्वारा सर्वप्रथम डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सेवादल के जिला सहयोगी प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि कांग्रेस सेवादल हमारे जीवन की आदर्श विचारधारा है। इसे पुष्पित एवं पल्लवित करना हमारे कांग्रेस सेवा दल के स्वयं सेवकों का महत्वपूर्ण दायित्व है। कांग्रेस सेवा दल में अनुशासन एवं स्वयंसेवकों में कार्य करने का जो जज्बा प्रारंभ से बना हुआ है, आज तक कांग्रेस सेवा दल के साथी अपने दायित्वों का निर्वहन दृढ़ता पूर्वक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुनियादी स्तर तक सेवा दल की पहुंच एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ शासन की महत्ती योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना प्रत्येक सेवादल स्वयंसेवक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प प्राप्त करना ही सच्ची प्रशिक्षणार्थियों का सच्चा प्रशिक्षण सिद्ध होगा। इसके बाद कांग्रेस की विचारधारा एवं आदर्श नीतियों का अध्ययन काल प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर शिविराधिपति  प्रताप नारायण मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल अरुण ताम्रकार, सहायक शिविराधिपति कार्य अधिनायक  संतोष पांडेय, महासचिव राजेश प्रसाद गुप्ता, स्वागत अधिनायक कार्य अधिनायक मनोज वर्मा, शिव प्रसाद अग्रहरी, वस्तु अधिनायक एवं कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष छतरलाल सांवरे, मुख्य प्रशिक्षक नारायण सिंह, मध्य जोन संचार समन्यवक वत्सल मेहता, संचार प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रियंका श्रीवास्तव, महिला मुख्य संगठक  मंजू लता आनंद, प्रदेश यंग ब्रिगेड संचार समन्यवक सी चंद्रहास, प्रदेश सचिव अन्नपूर्णा ध्रुव, संतरी नायक, अनित पुरी, प्रदेश सोशल मीडिया मनीष तिवारी, सुभाष गोयल, किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विमलेश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी , एल्डरमैन राहुल अग्रवाल, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह, अरविंद पाठक , रोहन राजवाड़े , मिथिलेश यादव, पुष्पा राजवाड़े, सरोज मानिकपुरी , निर्मल सिंह, प्रदीप अवस्थी, आनंद चौधरी, कांग्रेस सेवादल सरगुजा, सूरजपुर एवं कोरिया जिला के स्वयंसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कर्याधिनायक संतोष पांडेय व आभार प्रदर्शन मंजू लता आनंद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button