
ओलंपिक खेल के दौरान यहां भी 15 वर्षीय बालक का हड्डी टूटा…घायल युवक के परिजनों ने सरकार और जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदाराना रवैये की निंदा
आप की आवाज
*ओलंपिक खेल के दौरान यहां भी 15 वर्षीय बालक का हड्डी टूटा…घायल युवक के परिजनों ने सरकार और जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदाराना रवैये की निंदा की..
*तमनार:- मिली जानकारी के अनुसार तमनार ब्लॉक अंतर्गत कसडोल की है जहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे ओलंपिक खेल के दौरान सलिहारी 15 वर्षीय बालक दीपक सिदार पिता घुराऊराम सिदार की है।
* घटना में दीपक सिदार की हड्डी टूटने की खबर आया है । मिली जानकारी के अनुसार चोटिल युवक की कोई ईलाज के लिए अभी तक सुध नहीं लिया जा रहा है। घायल युवक के परिजनों ने सरकार की इस प्रकार से रवैये की निंदा करते हुए इसे बेपरवाह सरकार मनमानी करार दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार अपने आगामी चुनाव के लिए दुनिया भर के योजनाओं को प्रदेश में बीना सुरक्षा के साथ खेल कार्यक्रमों चालू कर दिया है जिसमें खेल के दौरान कहीं बच्चों की दुघर्टना में मौत हो रही है तो कहीं बच्चों की हांथ-पैर टूट रहे हैं। यहां सवाल ये है की लाखों रुपए घोषणा कर करने से बच्चों की भविष्य सुरक्षित हो पायेगा की नही?*