कपडा दुकान में सेंध लगाकर चोर ने पार कर दी 30 हजार के सामन
रायगढ़. महिला के कपडा दुकान में सेंध लगा कर अज्ञात चोर ने सोने चांदी के जेवर सहित 30 हजार रुपए का आर्टिफिसियल समान पार कर दिया. मामला खरसियां थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि ग्राम बडे देवगांव निवासी श्रीमती हेम लता पटेल पति रूप कुमार पटेल 35 साल अपने किसी निजी काम से बिलासपुर गई थी इसी दौरान आात चोर ने दुकान की छत में अज्ञात चोर ने सेंध लगा कर दुकान में रखे 35 नग साडी, श्रृंगार का आर्टिफिशियल समान, गैस सिलेण्डर, चूल्हा, 10 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र, चांदी के पायल, जिसकी कीमत लग•ाग 30 हजार रुपए को पार कर दिया. मामले की खबर पुलिस को लगने पर तत्काल मौंके पर पहुंची और मौंका मुआयना करते हुए मामले की रिर्पोट दर्ज करा दी है. पुलिस ने यह भी बताया कि महिला ने वर्ष 2020 में विश्वकर्मा पूजा के दिन बडे देवगांव के मुख्य रोड़ में घर से लगा हुआ बाहर कमरे में कपडा दुकान खोली थी जिसमें चोर ने सेंध लगा कर सारा समान पार कर दिया. मामले की रिर्पोट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलफ धारा 457, 380 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है.
.