भालुओं के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल वन विभाग की लापरवाही आई सामने

गिरौदपुरी ग्राम मोहदा के युवक पर तीन भालुओं ने किया हमला वन विकास निगम की अनदेखी से ग्रामीणों में दहशत परिक्षेत्र रवान परियोजना मंडल बारनावापारा में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब सुबह सौच के लिए जंगल की ओर गए एक ग्रामीण पर तीन भालुओं ने अचानक हमला कर दिया इस हमले में सुखदेव ध्रुव उम्र 32 वर्ष पिता पुरनशिंग ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गए यह घटना बुधवार करीब सुबह 6 बजे की है जब सुखदेव खेत के तरफ शौच के लिए गए थे ग्रामीणों ने बताया की मोहदा क्षेत्र वन विकास निगम परिक्षेत्र रवान के अंतर्गत आता है जहा पहले भी जंगली जानवरों एक आवाजाही और हमलों की आशंकाएं जताई गई थी पर वन विभाग द्वारा सुरक्षा या चेतावनी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए घटना के बाद परिजन घबराए हुए अवस्था मे घायल सुखदेव को निजी साधन से अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज जारी है परिजनों और ग्रामीणों का कहना है की यदि समय रहते वन विभाग सतर्क होता और गांव के आसपास के जंगलों में निगरानी सूचना तंत्र या चेतावनी बोर्ड की व्यस्था होती तो यह हादसा टला जा सकता था, यह घटना वन विभाग निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है बार नवापारा जैसे महत्वपूर्ण वन मंडल के गश्त न चेतावनी संकेतक न ही ग्रामीणों को जागरूकता करने की कोई पहल दिखाई देती है इससे ग्रामीणों की सुरक्षा भगवान भरोसे दिखती है गावों के आसपास के इलाको मे नियमित गश्त की जाए भालुओं और अन्य वन्यजीवों की आवाजाही की जानकारी देने वाली अलर्ट प्रणाली विकसित की जाय पीड़ित परिवार को वन विभाग द्वारा शीघ्र मुआवजा और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में डर का माहोल बना दिया है ग्रामीणों का वन विभाग से भरोसा उठता नजर आ रहा है और मांग की जा रही है की वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए त्वरित और ठोस कदम उठाए जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button