
कलेक्टर ने लंबित आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के दिए निर्देश…. कलेक्टर ने ऑनलाइन ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
उचित मूल्य दुकान के सामने हितग्राहियों के लिए गोला बनाने के लिए कहा गयाजल जीवन मिशन के तहत टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देशदूरस्थ अंचल गांव में पेयजल आपूर्ति प्राथमिक से किया जाएगाकोरोना टेस्ट के दौरान गलत नम्बर देने वालों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश
जशपुरनगर 27 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली ।और अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए । विभाग वार उन्होंने एक एक करके जानकारी ली । साप्ताहिक समय सीमा के 197 प्रकरण लंबित है । इनमें तीन माह के ऊपर वाले प्रकरण 94 है । उन्होंने लंबित प्रकरणों का निरीक्षण गंभीरता से करने के लिए कहा गया । और विलोपन के लिए निराकृत आवेदन का प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने पुलिस विभाग को जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर सिक्युरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए । आनलाइन बैठक से जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी सभी एसडीएम और जनपद सीईओ , जिला स्तरीय अधिकारीगण सीधे जुड़े थे । समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए कहा गया है। ताकि जिन स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मचारी की आवश्यकता है ।उसकी पूर्ति शीघ्र की जा सके ।साथ ही उचित मूल्य दुकान में राशन लेने आने वाले हितग्राहियों के लिए दुकान के सामने गोला करवाने और बैरिकेटिंग करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे । पशुपालन अधिकारी को चिन्हांकित गोठान में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बकरी पालन , मुर्गी पालन और गाय पालन के लिए पशुपालन विभाग की योजना से लाभान्वित करने के लिए कहा गया है । कलेक्टर ने सभी विकास खंड बीएमओ को जीवन दीप समिति में दी गई राशि का उपयोग मरीजों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण सामग्री खरीदने के लिए कहा गया है। साथ ही जिन कोविड केयर सेंटर में बिजली आपूर्ति करने के वायरिंग खराब है। वहा पर ठीक करने के निर्देश बिजली अधिकारी को दिए है ।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यालय अभियन्ता से निविदा टेंडर की प्रक्रिया और कार्य योजना के संबंध में जानकारी । उसने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत दूरस्थ अंचल के गांव कस्बों तक टेब नल के माध्यम से पेयजल की सुविधा उपलब्ध करना प्राथमिक की श्रेठी में है । उन्होंने कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं ।साथ ही सौलर आधारित पेयजल आपूर्ति के संबंध में भी जानकारी ली ।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि नल जल योजना के तहत एक सौ तेरह करोड़ की कार्य योजना तैयार की गई है ।
कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए और लोगों को मदद पहुंचाने के लिए अप्रैल माह के वेतन से अधिकारी और कर्मचारी को स्वेच्छा से एक दिन का वेतन जरूरत मंद को दान करने के लिए कहा गया है । उन्होंने विकास खंड बीएमओ को अपने अपने विकास खंड में पाजिटिव आए मरीजों और उनके परिवार के लोगों को कोरोना किट दवाई का वितरण करने के निर्देश दिए हैं । साथ ही लोगों का स्वास्थ्य केंद्र में शैमपल लेने के दौरान संबंधित का नाम मोबाइल नम्बर को पता सही दर्ज करने के लिए कहा गया है।इसके लिए टेस्ट के दौरान ही उनका मोबाइल नंबर लिया जाता है तो वहीं पर नम्बर लगाकर पुष्टि करने के लिए कहा गया है ताकि कान्टैक्ट ट्रैसिग अच्छी तरह से हो सके और गलत नम्बर देने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।