
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भैसा में बैकलेस डे पर विशेष कार्यक्रम
बेमेतरा =शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भैंसा में बैकलेस डे पर विशेष कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक युवराज सिंह पटेल के मार्गदर्शन में घरों से निकलने वाले प्लास्टिक के बोतल मिट्टी के बर्तन इत्यादि समान पर वेस्ट इस बेस्ट शून्य निवेश हैंगिंग गार्डन थीम पर कार्य करते हुए छात्रों द्वारा प्लास्टिक बोतलों को इकट्ठा कर उन्हें काटकर छेद करके मिट्टी भरकर उसमें छोटे-छोटे फूल के पौधे लगाकर उनको रस्सी के सहारे विद्यालय के खिड़की में बांधकर लटक बागवानी का कार्य किया गया इसके सिंचाई के लिए डॉक्टर के घरों से निकलने वाले प्लास्टिक के बोतल और पाइप का उपयोग ड्रिप इरिगेशन के लिए किया गया घरों में उपयोग किए जाने वाले मिट्टी के पुराने बर्तनों मटकी गुल्लक इत्यादि में छात्रों द्वारा मिट्टी भरकर विभिन्न प्रकार के फूल पौधों की रोपाई किया गया इस प्रकार छात्रों द्वारा लटक बागवानी एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य किया गया सभी शिक्षकों का पर्याप्त मार्गदर्शन छात्रों को मिला





