
चक्रधर नगर रेल्वे फाटक की चपेट में आने से युवक की मौत….
रायगढ़। चक्रधर नगर रेल्वे फाटक के पास बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत..प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक जितेंद्र यादव निवासी संजय नगर का रहने वाला बताया जा रहा है,स्थानीय निवासियों ने ये भी बताया कि युवक शराब के नशे में था…और रेल्वे ट्रैक पार करते समय आया ट्रेन की चपेट में…हुई मौके पर मौत… जहां स्थानीय निवासियों ने थाना चक्रधर नगर पुलिस को सूचना दी,बिना समय गवाएं घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से मृतक जितेंद्र यादव के शव को जिला अस्पताल मर्चुरी रूम में भेजा गया…आगे की कार्रवाई जारी…!*
